नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 60.44% लोगों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया।मतदान खत्म होने के बाद 11 एग्जिट पोल आए, जिनमें 9 में भाजपा को तो 2 में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो बीजेपी को 39, आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस पार्टी को एक सीट पर जीत मिल सकती है। इसके अलावा जेवीसी और पोल डायरी के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को भी 1-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
एग्जिट पोल्स के अनुमान के बाद अब दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री को लेकर कई बीजेपी नेताओं के नामों की चर्चा हो रही है, जिसमें प्रवेश वर्मा, रमेश बिधड़ी और मनोज तिवारी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।
इस बीच एक महिला नेता का नाम भी खूब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि ये महिला नेता भी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में आगे है। इस महिला नेता का नाम स्मृति ईरानी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में पहले संभावना जताई जा रही थी कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था।
बता दें कि स्मृति को 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी। स्मृति मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री थीं। लगातार 10 साल तक केंद्रीय मंत्री रहने के बाद अब उनके नाम की चर्चा दिल्ली के अगले सीएम के लिए चल रही है।