Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • यमुना में जहर के दावे पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगा सबूत, कहा- कल शाम 8 बजे तक…

यमुना में जहर के दावे पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल से मांगा सबूत, कहा- कल शाम 8 बजे तक…

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने पत्र में कहा है कि आपने बीजेपी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। ईसी ने कहा कि केजरीवाल के इस आरोप से दो राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है।

Arvind Kejriwal-Poison in Yamuna
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 22:27:47 IST

नई दिल्ली। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से चुनाव आयोग ने कहा है कि वो यमुना के पानी में जहर वाले अपने दावे का सबूत दें। मालूम हो कि इस मामले में भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल के नाम पत्र लिखा है। EC ने पत्र में केजरीवाल से कहा है कि कल शाम 8 बजे तक इसका जवाब दें।

गंभीर आरोप लगाए हैं

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने पत्र में कहा है कि आपने बीजेपी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। ईसी ने कहा कि केजरीवाल के इस आरोप से दो राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा कोई भी आरोप सिद्ध होता है तो फिर इसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। केजरीवाल को भेजे पत्र के साथ ही चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है।

केजरीवाल ने ये कहा था

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पीने का पानी मिलता है। यमुना में हरियाणा से दिल्ली पानी आता है। बीजेपी की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जानबूझकर जहरीला कर दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में ऐसा जहर मिला दिया है, जिसे जल उपचार संयंत्र साफ नहीं कर सकता है। इसकी वजह से दिल्ली के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से में इस वक्त पानी की कमी हो गई है। AAP सुप्रीमो ने कहा कि हरियाणा की सरकार ने दिल्ली में अफरा-तफरा मचाने के लिए ऐसी हरकत की है, जिससे दिल्ली के लोग मर जाएं और उसका दोष आम आदमी पार्टी पर आए।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र की तरह दिल्ली जीतेगी बीजेपी! अपने इस नेता को चुनावी दंगल में उतारा… घबराए केजरीवाल