Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • चुनावी हार सामने देख AAP में झगड़ा शुरू! तमतमाते हुए केजरीवाल के घर में घुसा ये बड़ा नेता

चुनावी हार सामने देख AAP में झगड़ा शुरू! तमतमाते हुए केजरीवाल के घर में घुसा ये बड़ा नेता

10 साल से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) बुरी तरह से हारती हुई दिख रही है। इस बीच 'आप' में हलचल तेज हो गई है। चुनावी हार को सामने देख आम आदमी पार्टी में आपसी लड़ाई की खबरें सामने आ रही हैं।

Arvind Kejriwal-Manish Sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2025 10:17:07 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। अभी तक के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है। वहीं, 10 साल से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) बुरी तरह से हारती हुई दिख रही है। इस बीच ‘आप’ में हलचल तेज हो गई है। चुनावी हार को सामने देख आम आदमी पार्टी में आपसी लड़ाई की खबरें सामने आ रही हैं।

केजरीवाल के घर पहुंचे बड़े नेता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच चुके हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद संजय भी शामिल है। बताया जा रहा है कि केजरीवाल के घर पर चुनावी नतीजों को लेकर बड़ी बैठक हो रही है।

पिछली दो बार मिला था भारी बहुमत

बता दें कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली थी। 2015 के चुनाव में जहां AAP ने 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी।

इस दौरान दोनों ही बार पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा 2013 के चुनाव में AAP, कांग्रेस के साथ मिलकर 49 दिनों की सरकार चला चुकी है। उस वक्त भी केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे। केजरीवाल कुल मिलाकर 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

इस बार तो हम ही जीतेंगे! वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी नेताओं में लगी मंदिर पहुंचने की होड़, बोले केजरीवाल का समय खत्म

Tags