Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • मेरे साथ ओपन डिबेट करके दिखाओ! कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को दी खुली चुनौती

मेरे साथ ओपन डिबेट करके दिखाओ! कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को दी खुली चुनौती

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मैं, संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल को मेरे साथ ओपन डिबेट करने के लिए खुली चुनौती दे रहा हूँ! AAP सरकार के दावों की...

Sandeep Dixit-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2025 11:25:59 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग को अब गिनती के कुछ दिन बचे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को ओपन डिबेट करने की चुनौती दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मैं, संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल को मेरे साथ ओपन डिबेट करने के लिए खुली चुनौती दे रहा हूँ! AAP सरकार के दावों की सच्चाई सामने लाने का वक्त आ गया है।

कांग्रेस के दो दिग्गज मैदान में उतरे

कांग्रेस पार्टी ने अपने दो दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली के दंगल में उतर गए हैं। दोनों नेता लगातार दिल्ली में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं।

राहुल ने AAP पर बोला हमला

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने भाषण का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, केजरीवाल जी यह साफ-साफ क्यों नहीं कहते कि वह दिल्ली में जाति जनगणना करवाएंगे और आरक्षण को 50% से ज़्यादा बढ़ाएंगे? मैं गारंटी देता हूं कि केजरीवाल जी ऐसा नहीं कहेंगे, क्योंकि वो भी मोदी जी की तरह। वो आरक्षण के ख़िलाफ़ हैं। गरीबों के ख़िलाफ़ हैं। दलितों के ख़िलाफ़ हैं। अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हैं।

सचिन पायलट ने कही ये बात

वहीं, दिल्ली में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है। हम लोगों को बता रहे हैं कि पिछले 10 सालों में केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने इन 10 सालों में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेला है। वो सिर्फ एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, विकास पर किसी का भी जोर नहीं है।

पांच फरवरी को होगी वोटिंग

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।

साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।