नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर एकछत्र राज कर रही आम आदमी पार्टी को चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। AAP के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में AAP के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है।
इस बीच चर्चा तेज है कि क्या अपनों की वजह से अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है? कई सियासी विश्लेषकों का दावा है कि आम आदमी पार्टी के बागी नेताओं ने केजरीवाल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इन नेताओं में पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल भी शामिल हैं। मालूम हो कि चुनाव के दौरान मालीवाल ने दिल्ली में घूम-घूम कर केजरीवाल के खिलाफ प्रचार किया था।
गौरतलब है कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है। 2015 के चुनाव में जहां AAP ने 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी।
इस दौरान दोनों ही बार पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा 2013 के चुनाव में AAP, कांग्रेस के साथ मिलकर 49 दिनों की सरकार चला चुकी है। उस वक्त भी केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे। केजरीवाल कुल मिलाकर 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह