नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ओखला के AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि मैं इस हैदराबादी से सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि इस बार तुझे अच्छा सबक मिलने वाला है। इस बार तेरा पाला अमानतुल्लाह से पड़ा है।
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि हम इस हैदराबादी को ऐसी हालत में छोड़ेंगे कि फिर वो दोबारा हमारी विधानसभा ओखला में आने की हिम्मत नहीं करेगा। इसके साथ ही अमानतुल्लाह ने कहा कि इस इंसान ने हमारी पूरी लीडरशिप को खत्म करने का ठेका ले लिया है।ये एक-एक करके मुस्लिम समाज के नेताओं को हरवा रहा है।
AAP नेता अमानतुल्लाह ने कहा कि ये आदमी (ओवैसी) हमारी इज्जत के साथ खेलता है। ये हम लोगों को जलील करता है। इस इंसान को कुछ भी कहो तो फिर पूरी मीडिया हमारे पीछे लग जाती है। मैं इस हैदराबादी को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि पहली बार तेरा वास्ता मुझसे पड़ा है।
अमानतुल्लाह ने कहा कि AIMIM को दिल्ली चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से पैसा मिल रहा है। एआईएमआईएम के जो नेता गली-गली घूम रहे हैं, उन्हें भाजपा से फंडिंग हो रही है। बीजेपी मुस्लिम वोटों में बंटवारा करके ओखला का चुनाव जीतना चाहती है। अमानतुल्लाह ने कहा कि अब क्या वो हैदराबादी ये तय करेगा कि ओखला से विधायक कौन बनेगा?