Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा चुनाव से पहले डर गई कांग्रेस, आनन-फानन में हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा चुनाव से पहले डर गई कांग्रेस, आनन-फानन में हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी कलह मची हुई है। गुटबाजी की डर से हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की देख रेख करने के लिए आलाकमान ने तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय […]

अशोक गहलोत
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 14:47:40 IST

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस में भी कलह मची हुई है। गुटबाजी की डर से हाईकमान ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव की देख रेख करने के लिए आलाकमान ने तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन और पंजाब के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा का नाम शामिल हैं।

इस वजह से लिया फैसला

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हरियाणा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से गुटबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम हुड्डा पर भरोसा करके उनके 60 से अधिक समर्थकों को टिकट दिया है। ऐसे में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला की नाराजगी पार्टी पर कही भारी न पड़ जाए, हाई कमान इसपर नजर रखना चाहता है।

तिहाड़ से निकलते ही हनुमान की शरण में केजरीवाल, ईश्वर से मांग लिया ये आशीर्वाद

करना होगा ये काम

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर AICC द्वारा गठित की गई तीन ऑब्जर्वर की टीम इलेक्शन के दौरान हर गतिविधि पर ध्यान रखेगी। कमेटी को तीन काम सौंपे गये हैं, जिसमें पहला काम जिन सीटों पर बगावत है, वहाँ के बागी नेताओं से मिलकर उन्हें मानना होगा। दूसरा काम कमजोर सीटों पर ध्यान और तीसरा काम पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को खत्म करना रहेगा।

 

 

आह इतना सुंदर! प्रधानमंत्री के घर में नए सदस्य का आगमन, Video देखकर पिघल जाएगा दिल

दिल्ली में जल्द लहराएगा इस्लाम का झंडा, इस आतंकी की धमकी से शाह के छूटे पसीने!