Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : बरवाला सीट पर कभी नहीं खुला बीजेपी का खाता, इस बार जीत की उम्मीद!

हरियाणा : बरवाला सीट पर कभी नहीं खुला बीजेपी का खाता, इस बार जीत की उम्मीद!

हरियाणा : बरवाला सीट पर कभी नहीं खुला बीजेपी का खाता, इस बार जीत की उम्मीद!Haryana: BJP's account never opened on Barwala seat, hope of victory this time!

Barwala Assembly
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 17:51:30 IST

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के बरवाला विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के जोगी राम सिहाग ने बीजेपी के सुरेंदर पुनिया को 3908 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बरवाला सीट से रणबीर गंगवा को चुनावी मैदान में उतारा है. बरवाला सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

बरवाला सीट पर 13 बार चुनाव हुआ हैं. 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सूबेदार प्रभु सिंह ने चुनाव जीता था. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी ने आठ बार चुनाव जीता हैं. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.1996 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रेलु राम ने चुनाव जीता था. इसके अलावा इस सीट पर लोकदल पार्टी ने एक बार और इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की हैं. 1967 से लेकर 2019 तक के चुनाव में बीजेपी ने एक बार भी इस सीट पर चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई है.

जातीय समीकरण

बरवाला समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बरवाला विधानसभा सीट पर कुल मतदाता थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 37,295 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.47% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 100,450 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 60.52% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 65,529 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 39.48% है।

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के जोगी राम सिहाग ने चुनाव जीता था. उन्हें 45,868 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.69% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया थे. उन्हें 41,960 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 33.56% था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला थे.उन्हें 17,471 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 13.97% था

ये भी पढ़े : हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी