हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के लोहारू विधानसभा सीट (Loharu Assembly Constituency) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के चरखी दादरी जिले में आता है. 2019 में बीजेपी के जय प्रकाश ने कांग्रेस के सोमवीर सिंह को 17677 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बीजेपी ने जेपी दलाल को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने रजबीर सिंह फरतिया पर दांव लगाया है.जेजेपी ने अल्का आर्य को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी गीता श्योरेण होंगी. यह सभी लोहारू सीट के प्रमुख दावेदार है. लोहारू सीट पर चुनावी परिणाम (Loharu Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
लोहारू सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हीरा नंद ने चुनाव जीता था. कांग्रेस ने इस सीट पर 4 बार चुनाव जीता है. जनता पार्टी ने एक बार लोकदल ने दो बार और हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार चुनाव जीता है. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल ने चार बार चुनाव जीता है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार अपना खाता खोला है.
2019 के लोहारू विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जय प्रकाश ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,365 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 44.02% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के सोमवीर सिंह थे. उन्हें 43,688 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 31.34% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के अलका आर्य थी. उन्हें 27,515 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 19.74% था.
2014 के लोहारू विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के ओम प्रकाश बैरवा ने चुनाव जीता था. उन्हें 40,693 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.50% था.दूसरे नबंर पर बीजेपी के जय प्रकाश दलाल थे. उन्हें 38,598 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.98% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के सोमवीर सिंह थे. उन्हें 32,026 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.21% था.