Inkhabar

Pundri Assembly Constituency: पुंडरी विधानसभा चुनाव

Pundri Assembly Result Satpal Jamba BJP Won 42805 (+ 2197) Sultan Singh Jadola INC Lost 26341 ( -16464) Hisam Singh INLD/BSP Lost 4891 ( -37914) JJP/ASP  हरियाणा विधानभा चुनाव में कुछ ही समय बचे है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के पुंडरी विधानसभा सीट (Pundri Assembly Constituency) […]

Pundri Assembly Election
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 22:11:43 IST
Pundri Assembly Result
Satpal Jamba BJP Won 42805 (+ 2197)
Sultan Singh Jadola INC Lost 26341 ( -16464)
Hisam Singh INLD/BSP Lost 4891 ( -37914)
JJP/ASP 

हरियाणा विधानभा चुनाव में कुछ ही समय बचे है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के पुंडरी विधानसभा सीट (Pundri Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह हरियाणा के कैथल जिले में आता है. पूंडरी विधानसभा सीट राजनीतिक तौर पर हरियाणा में काफी अहम माना जाता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने रणधीर सिंह गोलन का टिकट काटकर वेदपाल एडवोकेट पर भरोसा जताया था. तो ऐसे में रणधीर सिंह गोलन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने कांग्रेस सतबीर भाना को 12824 वोटों के मार्जिन से हराया था.

सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सतपाल जाम्बा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सुल्तान सिंह जडोला को उतारा है. जेजेपी निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन ढुल का समर्थन कर रही है. बीएसपी के प्रत्याशी हिसाम सिंह है. आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र शर्मा पर भरोसा जताया है. पुंडरी विधानसभा सीट (Pundri Assembly Constituency Result) का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

पुंडरी: राजनीतिक इतिहास

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद पूंडरी में राजनीति हलचल अपने चरम पर है. पुंडरी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए. पूंडरी में निर्दलीय प्रत्याशी के जीतने का इतिहास रहा है. 1996 के बाद से लगातार छह चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 1996 से पहले साल 1968 में चौ. ईश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे. यहां से छह बार पार्टियों के उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. चार बार कांग्रेस, एक बार जनता दल और एक बार लोकदल ने चुनाव में जीत हासिल की है. अब विधानसभा चुनावों को लेकर पूंडरी की राजनीति तेज हो गई है. साल 1968 में स्व. चौधरी ईश्वर सिंह ने पूंडरी में निर्दलीय की नींव रखी थी. उसके बाद 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने चौधरी ईश्वर सिंह को हराया था. ऐसे निर्दलीय की परंपरा की शुरूआत हुई थी. जो अभी तक जारी है.

2019 पुंडरी विधानसभा चुनाव परिणाम (Pundri Assembly Election Result 2019)

2019 में हुए पुंडरी विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन ने कांग्रेस की सतबीर भाना को हराया था .उन्हें 41,008 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.94% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के सतबीर भाना थे उनको 28,184 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.58% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के वेदपाल एडवोकेट थे .उन्हें 20990 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 15.33% था

2014 पुंडरी विधानसभा चुनाव परिणाम (Pundri Assembly Election Result 2014)

2014 के पुंडरी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने जीत हासिल की थी. उन्हें 38,312 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.78% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के रणधीर सिंह गोलन थे. उन्हें 33,480 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.27% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के तेजवीर सिंह थे. उन्हें 16,169 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.72% था.