रोहतक/चंडीगढ़। हरियाणा में महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई है। हिमानी की लाश सूटकेस में पैक बस स्टैंड के पास मिली है। इस दौरान मृतका के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि हिमानी नरवाल की गला घोंटकर हत्या हुई है।
रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने हिमानी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांपला बस स्टैंड के पास मिली लाश कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की ही है। बत्रा ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन होना चाहिए। एसआईटी ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हत्याकांड के जो भी दोषी हैं उन्हें जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि हिमानी नरवाल साल 2023 में आयोजित हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं।
Maruti Suzuki ने हरियाणा में लगाया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, सेट किया 8 लाख यूनिट का Target