Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : क्या बीजेपी एक बार फिर जीत पाएगी फतेहाबाद सीट, जानें चुनावी समीकरण

हरियाणा : क्या बीजेपी एक बार फिर जीत पाएगी फतेहाबाद सीट, जानें चुनावी समीकरण

हरियाणा : क्या बीजेपी एक बार फिर जीत पाएगी फतेहाबाद सीट, जानें चुनावी समीकरण Haryana: Will BJP be able to win Fatehabad seat once again, know the election equation

fatheabaad Assembly seat
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 15:25:17 IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के फतेहाबाद विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फतेहाबाद जिले के तहत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जेजेपी पार्टी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच को 3300 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बता दें हरियाणा में चुनाव के तारीक में बदलाव किए गए है. जहां पहले एक अक्टूबर के चुनाव होना था. अब पांच अक्टूबर को होगा वहीं नतीजा आठ अक्टूबर को धोषित किए जाएंगे

राजनीतिक इतिहास

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 13 आम चुनाव हुए है. 1967 में पहली बार पंजाबी दिग्गज गोबिंद राय बत्तरा फतेहाबाद से विधायक बने थे. फतेहाबाद सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता हैम कांग्रेस ने 6 बार चुनाव जीता है. आईएनएलडी ने दो बार और बीजेपी ने दो बार चुनाव जीता है. इसके अलावा एक बार जनता पार्टी और एक बार हविपा ने जीत हासिल की है।फतेहाबाद सीट पर कभी पंजाबी समुदाय का नेता ही विधायक बनता था. यहां पर 13 आम चुनाव हुए है.जिनमें 6 चुनाव में पंजाबी समुदाय का नेता विधायक बना है.

जातीय समीकरण

2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक फतेहाबाद विधानसभा में कुल मतदाता 240130 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 54,654 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.76% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 189,583 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 78.95% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 50,547 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.05% है

2019  चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा सीट पर बीजेपी के दुरा राम बिश्नोई ने जीत हासिल की थी.उन्हें 77,369 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के डॉ. वीरेंद्र सिवाच थे.उन्हें 74,069 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 40.18% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के प्रहलाद सिंह गिल्लन खेड़ा थे उन्हें 20,898 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.34% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा के डबवाली सीट का जानें चुनावी इतिहास,क्या इस बार जेजेपी दिग्विजय चौटाला को देगी यहां से टिकट?