Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • गुवाहाटी: GMC चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, AAP का खुला खाता, कांग्रेस हुई क्लीन बोल्ड

गुवाहाटी: GMC चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, AAP का खुला खाता, कांग्रेस हुई क्लीन बोल्ड

गुवाहाटी। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में एनडीए ने 60 में से 58 सीटों पर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही 3 सीटें निर्विरोध जीत चुकी थी. कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने बताया कि गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में […]

BJP CONGRES AAP
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 15:46:20 IST

गुवाहाटी। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में एनडीए ने 60 में से 58 सीटों पर जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी पहले ही 3 सीटें निर्विरोध जीत चुकी थी. कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने बताया कि गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में 57 वार्डों में से बीजेपी ने 43 वार्ड जीते हैं जबकि उसकी सहयोगी AGP ने 5 वार्ड जीते हैं. AAP और असम जातीय परिषद (AJP) ने  1-1 वार्ड जीता है.

कांग्रेस का नहीं खुला खाता

सबसे बड़ी बात यह रही कि चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी शहर के चुनाव परिणामों के लिए गुवाहाटी के लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि भाजपा को विकास के एजेंडे पर निर्माण करने के लिए असम में शानदार जनादेश दिया गया है, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा कि सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई.

नौ साल के अंतराल में हुए चुनाव

नौ साल के अंतराल के बाद हुए चुनाव में 57 वार्डों में 197 उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. इस चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया था.

बता दें कि असम के गुवाहाटी नगर निगम के 60 वार्डों में से 57 वार्डों में 22 अप्रैल को मतदान हुआ था, शेष तीन में भारतीय जनता पार्टी ने निर्विरोध जीत हासिल की थी. गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है. हालांकि शुरुआती नतीजे आप के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन पार्टी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छी सीटें मिलेंगी.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल