Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • केजरीवाल की जमानत कराने वाला भाजपा में शामिल, भारी टेंशन में CM आत‍िशी

केजरीवाल की जमानत कराने वाला भाजपा में शामिल, भारी टेंशन में CM आत‍िशी

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। उससे पहले सभी पार्टियां चालें चल रही है और भाजपा ने आप के उस नेता को तोड़ लिया है जिसने केजरीवाल की जमानत ली थी.

Kuldeep Mittal
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 18:34:59 IST

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल जिस व्यक्ति ने शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल की जमानत ली थी, वो अब भाजपा में शामिल हो गया है। आप नेता कुलदीप मित्‍तल बीजेपी में शामिल चले गये हैं। वो अरविंद केजरीवाल से विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद आज भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने उन्‍हें पार्टी में शामिल करा दिया। विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट हैं।

5 फरवरी को वोटिंग

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।

केजरीवाल के कारण नहीं हो पाया आप-कांग्रेस का गठबंधन, अजय माकन ने कर दिया खुलासा

2020 में कैसी बनी तस्वीर

2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।

 

युवाओं के लिए भाजपा ने किया ऐसा ऐलान केजरीवाल के उड़ गए होश, बैठे-बैठे लगा दिया बड़ा आरोप

भयंकर शीतलहर की चपेट में कांग्रेस! दिल्ली चुनाव में नेताओं को मारी ऐसी ठंडी भड़क गए राहुल, सबको सुनाई खरी-खरी

बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र जारी, दिल्ली में KG से लेकर PG तक की पढ़ाई अब मुफ़्त, छात्रों को हर महीने मिलेंगे 1000