Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • एटीएस ने 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, 2 साल तक किसी को नहीं लगी भनक

एटीएस ने 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, 2 साल तक किसी को नहीं लगी भनक

महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस ने नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस के सहयोग से पिछले 24 घंटों में यह अभियान चलाया। वहीं जांच में सामने आया है कि ये सभी दस्तावेज जाली थे।

ATS caught 16 illegal Bangladeshi citizens, who had no clue for 2 years
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2024 14:44:10 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से विशेष अभियान चलाकर 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि ये बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यहां काम कर रहे थे।

फर्जी दस्तावेज का भंडाफोड़

अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस ने नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस के सहयोग से पिछले 24 घंटों में यह अभियान चलाया। गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड बनवाकर यहां रह रहे थे। वहीं जांच में सामने आया है कि ये सभी दस्तावेज जाली थे।

Fake Documents

आरोपियों पर नहीं हुआ शक

बात दें, जालना जिले के भोकरदन तालुका में चलाए गए संयुक्त अभियान में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी अनवा और कुंभारी गांवों में क्रशर मशीनों पर काम कर रहे थे। एटीएस और पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर उनकी पहचान की पुष्टि की। वहीं जांच में पता चला कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक पिछले दो साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। उन्होंने भारत में रोजगार पाने और रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, जिससे किसी को उन पर शक नहीं हुआ।

FIR दर्ज

इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता और विदेशी अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान एटीएस के विशेष निर्देश पर चलाया गया था, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके जो बिना वैध दस्तावेजों के देश में रह रहे हैं। एटीएस ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन नागरिकों को भारत में प्रवेश करवाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने में किसका हाथ है।

ये भी पढ़ें:  महिला सम्मान योजना पर खड़ा हुआ बवाल, केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, LG ने दिए जांच के आदेश

Tags