Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • आधी रात में फडणवीस के मंत्री संग बैठक, अगली सुबह शरद पवार गुट को मिला तोहफा और हो गया खेला!

आधी रात में फडणवीस के मंत्री संग बैठक, अगली सुबह शरद पवार गुट को मिला तोहफा और हो गया खेला!

महाराष्ट्र की राजनीति में आधी रात को फिर बड़ा खेला हुआ है. एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जयंत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से रात में मुलाकात और अगले ही दिन विरोधी दल के दो विधायकों को सरकारी सहायक मिल गये. माना जा रहा है कि शरद पवार भाजपा के साथ जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो भगवा पार्टी शरद पवार की पार्टी को तोड़ देगी.

Sharad Pawar, Jayant Patil & Uttamrao Jankar
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2025 18:13:02 IST

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार उठापटक चल रही है. राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के पास बेशक बंपर बहुमत है लेकिन और पाने की चाहत ने सूबे की राजनीति में भूचाल ला दिया है. खबर है कि शरद पवार की एनसीपी के दो विधायकों जयंत पाटिल और उत्तम जानकर की सेवा में सरकारी अधिकारी रातों रात तैनात कर दिये गये हैं. खास बात यह कि एक दिन पहले आधी रात में जयंत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की थी और अगले ही दिन शरद पवार गुट के दो विधायकों को यह तोहफा मिल गया.

महाराष्ट्र में महाबवंडर

जो जानकारी महाराष्ट्र की राजनीति से आ रही है वो चौंकाने वाली है. देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में महायुति सरकार अपनों से ज्यादा विपक्ष पर मेहरबान है. उन्हें सुविधाएं दे रही है और नजर रख रही है कि कौन सॉफ्ट टारगेट हो सकता है. पिछले दिनों पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शरद पवार को पानी पिलाते नजर आये थे और अब खबर आ रही है कि पवार की पार्टी के दो विधायकों जयंत पाटिल और उत्तम जानकर की सेवा में सरकारी अधिकारी तैनात किये गये हैं. जयंत पाटिल के अधीन उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के सहायक सेल अधिकारी गौरव भोसले को नियुक्त किया गया है.

पवार के विधायकों की सेवा में सरकारी अफसर

भोसले के अलावा औद्योगिक विभाग सेल अधिकारी संजय पाटिल भी जयंत पाटिल की सेवा में रहेंगे. इन दोनों अफसरों को वेतन सरकार से मिलेगा. शरद पवार की पार्टी से जुड़े और ईवीएम का विरोध करने वाले दूसरे विधायक उत्तम जानकर की सेवा में ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी को निजी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति अजित पवार की पार्टी एनसीपी के राज्य मंत्री इंद्रनील नाइक ने की है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या ये दोनों विधायक महायुति के संपर्क में हैं और शीघ्र ही वहां की राजनीति में बड़ा खेला होने वाला है. अभी इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन वहां की राजनीति की नब्ज समझने वाले बताते हैं कि इस सेवा के पीछे मकसद बड़ा है.

यह भी पढ़ें-

PM मोदी ने पवार को पानी पिलाकर महाविकास अघाड़ी को फाड़ डाला, जानें पूरा प्लान!