Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • शिंदे-फडणवीस या अजित… किसे बनना चाहिए सीएम? देखें लेटेस्ट सर्वे

शिंदे-फडणवीस या अजित… किसे बनना चाहिए सीएम? देखें लेटेस्ट सर्वे

महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है.

Devendra Fadnavis-Eknath Shinde-Ajit Pawar
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2024 20:46:30 IST

मुंबई: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच iTV नेटवर्क ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से यह जानने की कोशिश की गई है कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस या अजित पवार, इनमें से किसी नया सीएम बनना चाहिए.

देखें सर्वे के नतीजे-

महायुति सरकार में आप किसे सीएम बनते देखना चाहते हैं?

शिंदे- 35%
फडणवीस- 48%
अजित पवार- 9%
कह नहीं सकते- 8%

अभी क्या फॉर्मूला बना है

महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय दिया जाएगा. इसके अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय और डिप्टी सीएम का पद मिलेगा.

5 दिसंबर को होगी शपथ

बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

पर्यवेक्षक बनकर महाराष्ट्र जाएंगे सीतारमण और विजय रुपाणी, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग