Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के लाडवा विधानसभा सीट पर इस बार किसके बीच टक्कर,जानें यहां

हरियाणा के लाडवा विधानसभा सीट पर इस बार किसके बीच टक्कर,जानें यहां

हरियाणा के लाडवा विधानसभा सीट पर इस बार किसके बीच टक्कर,जानें यहां This time there will be competition on Ladwa assembly seat of Haryana, know here

ladwa vidhan sabha
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 18:39:11 IST

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में महज एक महीने का समय रह गया है. सभी राजनीतिक पार्टीयों ने चुनावी दाव पेंच शुरू कर दी हैं. आज हम आपको लाडवा विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कुरूक्षेत्र जिले के अंतर्गत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मेवा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पवन सैनी को 12637 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, आईएनलडी, बीएसपी और आप जैसी पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी.वहीं बीएसपी और आईएनएलडी इस बार मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं.

 राजनीतिक इतिहास

लाडवा विधानसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई है. लाडवा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. इस बार इस सीट पर चौथा चुनाव होगा. 2009 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आईएनएलडी के शेर सिंह बड़शामी विधायक बने थे। उन्होंने कांग्रेस की कैलाशो सैनी को हराया था इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. पवन सैनी ने जीत हासिल की थी. 2019 के विधानसभा में कांग्रेस ने यहां अपना खाता खोला है. 2019 में कांग्रेस की मेवा सिंह ने बीजेपी के पवन सैनी को 12637 वोटों के मार्जिन से हराया था .इस विधानसभा में कुल 145 गांव हैं. यहां का मुख्य रोजगार खेती है

जातीय समीकरण

लाडवा विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है और ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में लगभग अनुसूचित जाति की आबादी 21.85 प्रतिशत है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 161,857 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 88.22% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 21,613 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.78% है.2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार लाडवा विधानसभा में कुल मतदाता 183470 थे.2019 में लाडवा में कुल 41.86 फीसदी मतदान हुआ था.

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मेवा सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 57,665 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के डॉ. पवन सैनी थे.उन्हें 45,028 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.69% है. वहीं तीसरे नबंर पर इनेलो के सपना बरशामी थी.उन्हें 15,513 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.26% है.