Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने लगेंगे। इससे पहले की 8 बजे से मतगणना शुरू हो, बीजेपी के नेता मंदिर पहुंच रहे हैं। ग्रेटर कैलाश से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय, करोलबाग से दुष्यंत गौतम समेत कई नेता मंदिर पहुंच रहे हैं।
ग्रेटर कैलाश से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने कालिका जी मंदिर में पूजा की। उन्होंने पूजा करने के बाद कहा कि हमने ईश्वर से अच्छे रिजल्ट की प्रार्थना की है। वहीं दुष्यंत गौतम ने झंडेवालान में पूजा अर्चना के बाद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। दुष्यंत ने कहा कि भारत का दिल है दिल्ली और यह कई सालों से वेंटिलेटर पर था। आज दिल्ली वेंटिलेटर उतर जाएगा। केजरीवाल की सरकार जा रही है।
#WATCH दिल्ली: मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर, ग्रीन पार्क में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/Eaocq1jYYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत कुमार गौतम ने झंडेवालान मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/jjsiZLBa4Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। एग्जिट पोल में भाजपा सरकार का अनुमान है। अगर एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा सरकार बनती है तो यह 27 साल बाद उसकी दिल्ली की सत्ता में वापसी होगी। 1993 में बीजेपी ने 49 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। 5 साल में 3 सीएम बने थे–मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज।
50 सीट पक्का जीत रहे हैं, लड़ाई सिर्फ 6-7 पर है… AAP नेता गोपाल राय का बड़ा दावा
‘ऑपरेशन लोटस’ के बीच BJP का सनसनीखेज खुलासा, फर्जी सिम से केजरीवाल ने खुद कराया अपने नेताओं को फोन!