Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के पिहोवा सीट पर बीजेपी किस पर खेलेगी दांव,क्या संदीप सिंह को फिर देगी टिकट

हरियाणा के पिहोवा सीट पर बीजेपी किस पर खेलेगी दांव,क्या संदीप सिंह को फिर देगी टिकट

हरियाणा के पिहोवा सीट पर बीजेपी किस पर खेलेगी दांव,क्या संदीप सिंह को फिर देगी टिकट Who will BJP bet on in Haryana's Pehowa seat? Will it give ticket to Sandeep Singh again?

pihoa seat
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 18:45:18 IST

नई दिल्ली : हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है.आज हम आपको पिहोवा विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है. ये हरियाणा की हॉट सीटों में एक है .ऐसा कहा जाता है कि इस सीट से विधानसभा तक पहुंचने के बाद हरियाणा मंत्रीमंडल में जाने का रास्ता भी खुल जाता है. 2014 में पीएम मोदी की लहर में भी यहां से आईएनएलडी के प्रत्याशी जसविंद्र सिंह संधू ने जीत हासिल की थी.लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस सीट पर खाता खोलने में कामयाब रही. बता दे 2019 के चुनाव में बीजेपी के संदीप सिंह ने कांग्रेस के मंदीप सिंह चाथा 5314 वोटों के मार्जिन से हराया था.

राजनीतिक इतिहास

हरियाणा के पिहोवा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. कांग्रेस पार्टी ने चार बार चुनाव में जीत हासिल की है. इस सीट पर जनता पार्टी ने दो बार जीत दर्ज की है. वहीं लोकदल पार्टी के
बलबीर सिंह ने 1987 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं इस सीट की सबसे रोचक बात यह है कि जसविंद्र सिंह ने 1991 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद 1996 के चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था. 2000 में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से विधायक चुने गए थे. जसविंद्र सिंह तीन बार अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे. इंडियन नेशनल लोकदल ने दो बार जीत हासिल की हैं. स्वंतत्रता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है.

क्या इस बार संदीप सिंह को टिकट देगी बीजेपी

2019 में बीजेपी इस सीट पर पहली बार जीत हासिल करने में कामयाब रही. बीजेपी ने पिछले चुनाव में हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था और संदीप सिंह सीट जीतने में कामयाब रहे . संदीप सिंह को खट्टर सरकार में मंत्री भी बनाया गया था लेकिन महिला कोच योन शोषण मामले में फंसने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ दे दिया था।.इस बार चुनाव मैदान में बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी, जेजेपी और आप मुख्य तौर पर चुनावी मैदान में हैं।

जातीय समीकरण

2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 175028 थे.अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 40,484 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.13% है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 136,137 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 77.78% है। इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 38,909 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.23% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में पिहोवा सीट से संदीप सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 42,613 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 34.69% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के मनदीप सिंह चट्ठा थे.उन्हें 37,299 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 30.36% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार स्वामी संदीप ओंकार थे .उन्हें 21,775 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 17.73% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा के शाहबाद सीट पर जेजेपी फिर कर पाएगी कब्जा या बीजेपी करेगी वापसी

Tags