Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा की करनाल जिले के नीलोखेड़ी सीट पर जनता किसे देगी मौका

हरियाणा की करनाल जिले के नीलोखेड़ी सीट पर जनता किसे देगी मौका

हरियाण की करनाल जिले के नीलोखड़ी सीट पर जनता किसे देगी मौका Who will the public give a chance to on Nilokhadi seat of Karnal district of Haryana?

nil kheri vidhan sabha
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2024 15:19:23 IST

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की धोषणा हो चुकी है. सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आज हम आपको हरियाणा के नीलोखेड़ी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा का एक विधानसभा क्षेत्र है. यह करनाल जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के भगवान दास को 2222 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल 32.02 प्रतिशत वोट पड़े थे. नीलोखेड़ी को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बसाया था. जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र को पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को रखने के लिए बसाया गया था. इस सीट पर हिंदू और सिख आबादी सबसे ज्यादा है.

 

नीलोखेड़ी विधानसभा सीट का इतिहास

नीलोखेड़ी विधान सभा सीट पर मतदाताओं राजनीतिक दलों के मोहपाश में न फंसकर व्यक्तिगत संबंधों को अधिक महत्व देते है. यहां पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. यहां पर पहली बार भारतीय जनसंघ के एस राम चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे. वहीं 1967 से लेकर 2019 तक यहां पर 5 बार निर्दलीय विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे. 1996 में एचवीपी पार्टी से विजेंद्र विधायक बने थे। 2000 में आईएनएलडी से सतवीर सिंह कादियान ने यहां से जीत हासिल की थी. 2005 के कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी. 2009 विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में ये सीट बीजेपी के हाथ से निकल गईं और निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे

जातिगत समीकरण

नीलोखेड़ी एक एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक कुल 214843 मतदाता थे.नीलोखर विधानसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 59,039 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 27.48% है। इस सीट पर एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग शून्य है जोकि 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है।
वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 169,898 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 79.08% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 44,945 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 20.92% है

2019 चुनावी परिणाम

नीलोखेड़ी विधानसभा सीट पर 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर ने जीत हासिल की.उन्हें 42,979 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.02% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के भगवान दास कबीरपंथी थे उन्हें 40,757 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 30.37% था .वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के बंता राम थे.उन्हें करीब 19,736 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 14.71% था.

ये भी पढ़ें :हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ?