Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के शाहबाद सीट पर जेजेपी फिर कर पाएगी कब्जा या बीजेपी करेगी वापसी

हरियाणा के शाहबाद सीट पर जेजेपी फिर कर पाएगी कब्जा या बीजेपी करेगी वापसी

हरियाणा के शाहबाद सीट पर जेजेपी फिर कर पाएगी कब्जा या बीजेपी करेगी वापसी Will JJP be able to capture Shahbad seat of Haryana again or will BJP make a comeback?

sahadabad
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 18:57:25 IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस बार बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है, वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए जोड़-तोड़ मेहनत कर रही है. आज हम आपको हरियाणा के शाहबाद सीट के बारे में बताने जा रहे है.शाहबाद विधानसभा सीट कुरुक्षेत्र जिले में आती है. इस सीट का गठन 1967 में हुआ था. शाहबाद सीट को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट घोषित किया गया है। बता दें 2019 के चुनाव में जननायक जनता पार्टी से राम करण ने जीत हासिल किया था. उन्होंने बीजेपी के कृष्ण बेदी को 37127 वोटों के मार्जिन से हराया था.

राजनीतिक इतिहास

शाहबाद सीट में अभी तक 13 चुनाव हुए है.कांग्रेस ने इस सीट पर 6 बार चुनाव जीता है. वहीं बीजेपी ने चार बार जीत हासिल की है. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के सुरिंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1987 के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हरनाम सिंह ने जीत हासिल किया था.

रामकरण काला ने बदला पाला

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दल बदल कार्यक्रम शुरू हो गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टीयों में शामिल हो रहे हैं. बता दें बीते दिन शाहबाद के मौजूदा विधायक रामकरण काला ने सैकड़ों लोगों के साथ जननायक जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए .रामकरण काला के जेजेपी छोड़ने के बाद कई कार्यक्रता भी पार्टी छोड़ रहे है.

हरियाणा की जातीय समीकरण

हरियाणा में सबसे ज्यादा जाट है.उनकी संख्या लगभग 22.2 प्रतिशत है. वहीं अनुसूचित जाति की संख्या लगभग 21 प्रतिशत है. पंजाबी 8 प्रतिशत है ब्राह्मण 7.5 प्रतिशत है.अहीर 5.14 प्रतिशत है. वैश्य 5 प्रतिशत है. इसके अलावा जाट सिख 4 प्रतिशत है. मुस्लिम 3.8 प्रतिशत है राजपूत3.4 प्रतिशत है. गुर्जर 3.35 प्रतिशत है .बिश्नोई 0.7 प्रतिशत है.अन्य 15.91 प्रतिशत है.

2019 चुनावी परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के रामकरण ने जीत हासिल की थी उन्हें 69,233 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 55.35% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कृष्ण कुमार थे .उन्हें 32,106 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.67% है वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार धंतोरी थे उन्हें 18,844 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 15.07% था.