Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा धूपिया के शो ‘वोग बीएफएफ’ में आलिया भट्ट ने दी कटरीना कैफ को सलाह-जिम जाना छोड़ो, लड़के ताड़ो

नेहा धूपिया के शो ‘वोग बीएफएफ’ में आलिया भट्ट ने दी कटरीना कैफ को सलाह-जिम जाना छोड़ो, लड़के ताड़ो

बॉलीवुड में कई अभिनेत्र‍ियों के बीच कई बार कैटफाइट देखने को मिलती है, लेकिन कुछ एक्‍ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एकदूसरे पर जान छिड़कती हैं. इस लिस्‍ट में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम शामिल है. कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट शानदार अभिनेत्र‍ियां होने के साथ-साथ अच्‍छी दोस्‍त भी हैं.हाल ही में इन दोनों को नेहा धूपिया के चैट शो ‘वोग बीएफएफ’ में बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया था.

शादी
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2018 22:00:00 IST

मुंबई. बॉलीवुड में दो एक्ट्रेसेस आपस में दोस्त नहीं बन सकती हैं. इस सोच को हाल ही में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की  दोस्ती ने बदल दिया है. दोनों कई पार्टी और इवेंट पर साथ देखें जाते हैं. कई बार कटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट को जिम में वर्कआउट करने के खास टिप्स भी देती हैं. हाल ही कटरीना और आलिया का दोस्ताना नेहा धूपिया के शो BFFs with vogueIndia में दिखाई दिया.

नेहा ने दोनों से उनकी लव लाइफ पर सवाल किए तो आलिया भट्ट ने कटरीना कैफ को सलाह दी कि वह जिम छोड़कर लड़कों पर फोकस करना शुरू कर देनी चाहिये. जिसके बाद कैटरीना का जवाब था कि मैं खुद से पहले आलिया की शादी होने का इंतजार कर रही हूं.

 पिछले दिनों कटरीना कैफ और आलिया भट्ट को एक साथ जिम जाते और पार्टी करते देखा गया था.जब कटरीना कैफ और आलिया भट्ट से एकदूसरे के बारे में खराब बात का जिक्र करने के लिए कहा गया तो आलिया ने बड़े बिंदास अंदाज में कहा, कैटरीना के बारे में सबसे नापसंद चीज जो लगती है कि वो कभी भी एक बात पर टिकीं नहीं रहतीं. इस पर कैटरीना ने कहा, उन्‍हें लगता है कि आलिया को थोड़ा और उदार होना चाहिए. इसके अलावा कुछ आलोचकों के साथ अपने कुछ पुरस्‍कार भी खुद लेने की जगह मेरे लिए छोड़ देना चाहिए. 

कैटरीना कैफ और आमिर खान को प्रभु देवा दे रहे हैं डांस क्लास,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में जमकर थिरकेंगे दोनों

आलिया भट्ट ने विकी कौशल के साथ शेयर की अपनी अगली फिल्म राजी की ये खूबसूरत फोटो

 

Tags