Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिटाडेल : एक्शन सीक्वेंस शूट करते वक्त घायल हुई सामंथा रुथ प्रभु, शेयर की फोटो

सिटाडेल : एक्शन सीक्वेंस शूट करते वक्त घायल हुई सामंथा रुथ प्रभु, शेयर की फोटो

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में खबरे आईं थी कि अभिनेत्री मायोसिटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट द्वारा दी थी। हालाँकि अब उनकी सेहत में सुधार है। वहीं इन दिनों अभिनेत्री […]

Samantha ruth prabhu
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2023 16:39:40 IST

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में खबरे आईं थी कि अभिनेत्री मायोसिटिस नाम की ऑटो-इम्यून बीमारी से पीड़ित थी। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट द्वारा दी थी। हालाँकि अब उनकी सेहत में सुधार है। वहीं इन दिनों अभिनेत्री रूसो ब्रदर्स निर्मित ‘सिटाडेल’ हिंदी सीरीज की शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अभिनेत्री सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है। वहीं अब अभिनेत्री ने अपनी ऐसी ही फोटो साझा की है, जिसे देख उनके फैंस की चिंता बढ़ सकती है। इन तस्वीरों में सामंथा ने घायल हाथों की तस्वीर साझा की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीरीज के दौरान एक्शन एक्शन सीक्वेंस करते वक्त अभिनेत्री घायल हो गई।

एक्ट्रेस को लगी चोट

सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घायल हाथों की तस्वीर साझा की है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है – ‘Pearks Of Action . कुछ दिन पहले वरुण धवन ने भी खून से लथपथ अपनी फोटा सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो काफी वायरल भी हुई। इसे शेयर करते हुए वरुण ने लिखा – किसी ने किसी। आपको बता दें, अभिनेत्री के साथ वरुण भी शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।

Inkhabar
बीमारी की दी थी जानकारी

सामंथा ने कुछ दिन पहले अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था।इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस हॉस्पिटल में नजर आ रही थीं, वहीं उनके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ने की स्ट्रिप लगी हुई थी। इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में एक नोट भी लिखा था। सामंथा ने लिखा – कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैं आपसे पहले भी ये बात शेयर करना चाहती थी, लेकिन मुझे वक्त लग गया। अब उनके इस पोस्ट के बाद सब चौंक गए।

इन फिल्मों में नजर आएंगी अभिनेत्री

सामंथा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ में एंट्री हुई है। इतना ही नहीं खबरों की माने तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दो फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक तरह जहां अक्षय कुमार के साथ आने की बातें हैं तो वहीं दूसरी और एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ भी सुर्ख़ियों में हैं। एक्ट्रेस इन दिनों रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल में अपने रोल की तैयारी कर रही हैं

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार