Inkhabar

बिग बॉस 9: जब ऑन कैमरा प्रिया ने कर दिया सुसु

मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों एक टॉस्क चल रहा है. जिसको जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट किसी भी हद तक जाने के लिए भी और सबकुछ झेलने के लिए भी तैयार हैं.

big boss 9, salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2015 09:32:29 IST
मुंबई. विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 9 में टॉस्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने शो में वो कर दिया जो कि बिग बॉ़स के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है. प्रिया ने टास्क के दौरना  अपनी पेंट में ही पेशाब कर दिया. 
 
कुछ ऐसा था टास्क
 
दरअसल शो में सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया गया जिसके अनुसार सभी घरवालों को एक कार में जाकर बैठना है और जो कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा समय तक कार में रहेगा वो अगले दो हफ्तों तक नॉमिनेशंस से तो बचा रहेगा साथ ही घर का कैप्टन भी बनेगा.
 
इसी टॉस्क को करते हुए जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट प्रिया  बहुत देर तक कार में बैठी रहीं तो उन्होंने टॉस्क से आउट होने के बजाय सबके सामने पैंट में ही पेशाब कर दिया. हालांकि कार में बैठे कंटेस्टेंट किश्वर, सुयश, प्रिंस और रौशेल को ये सब महसूस हो गया था लेकिन टास्क की वजह से वे सभी मजबूरी में वहीं बैठे रहे.
 

Tags