Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का ने रणवीर की ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बनाया डबस्मैश

अनुष्का ने रणवीर की ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बनाया डबस्मैश

बॉलीवुड स्टार्स में जैसे डबस्मैश की होड़ सी लग गई है. रोज कोई ना कोई डबस्मैश देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन का डबस्मैश सामने आया था.

Ranveer Singh, Anushka Sharma, Dubsmash
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2015 11:39:30 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स में जैसे डबस्मैश की होड़ सी लग गई है. रोज कोई ना कोई डबस्मैश देखने को मिल रहा है. अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन का डबस्मैश सामने आया था.
 
जिसमें वे रणवीर के साथ उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का डायलॉग बोलते नजर आए और अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी ‘बाजीराव मस्तानी’ के डायलॉग पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. इस डबस्मैश में अनुष्का रणवीर के डायलॉग पर एक्शन करती नजर आ रही हैं. 
 
अनुष्का रणवीर की मूछों को ताव देकर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के डायलॉग  ‘बाजीराव ने मस्तानी से मुहब्बत की है अय्याशी नहीं’ पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. लेकिन आवाज रणवीर की ही सुनाई देती है. इस डबस्मैश को रणवीर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए साथ में लिखा है कि ‘बिट्टू से बजीराव तक’. 

 
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भुमिका में नजर आएगें.

Tags