Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘दिलवाले’ का हिप हॉप गाना ‘मनमा इमोशन जागे’ सुना आपने ?

फिल्म ‘दिलवाले’ का हिप हॉप गाना ‘मनमा इमोशन जागे’ सुना आपने ?

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक रोहित शोट्टी की फिल्म 'दिलवाले' के शानदार 'गेरुआ' गाने के बाद अब इसका हिप हॉप गाना 'मनमा इमोशन जागे' रिलीज हो गया है. इस गाने को वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है.

Dilwale Song
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2015 13:17:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के शानदार गाने ‘गेरुआ’ के बाद अब इसका हिप हॉप गाना ‘मनमा इमोशन जागे’ रिलीज हो गया है. बता दें कि गाना  एक्टर वरुण धवन और  अभिनेत्री कृति सैनन पर फिल्माया गया है.
 
गाने में वरुण कृति से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को अमित मिश्रा और अक्सा सिंह ने गाया है. रोहित शेठ्ठी के निर्देशन में बनी फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि  फिल्म में बॉलीवुड की हिट जोड़ी शाहरुख-काजोल पांच साल बाद कमबैक कर रही है. 
 

Tags