Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘गेरुआ’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर भारी उलझन में थे शाहरुख !

‘गेरुआ’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर भारी उलझन में थे शाहरुख !

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'गेरुआ' लोगों का दिल जीत रहा है लेकिन गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने बताया है कि शाहरुख शुरू में 'गेरुआ' शब्द के इस्तेमाल को लेकर उलझन में थे.

SRK, Shah Rukh Khan, Kajol, Dilwale, Dilwale movie song, Amitabh Bhattacharya, Gerua, Bollywood news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2015 11:56:20 IST
मुंबई. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘गेरुआ’ लोगों का दिल जीत रहा है लेकिन गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने बताया है कि शाहरुख शुरू में ‘गेरुआ’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर उलझन में थे.
    
‘गेरुआ’ को पर्दे की हिट और हॉट जोड़ी शाहरुख और काजोल पर आइसलैंड में फिल्माया गया है. भट्टाचार्य ने कहा कि शुरू में शाहरुख ‘गेरुआ’ शब्द को लेकर उलझन में थे. ये आमतौर पर गानों में इस्तेमाल नहीं होता है.

 
भट्टाचार्य ने कहा कि शाहरुख सोचते थे कि क्या ये काम करेगा, क्या इसे स्वीकार किया जाएगा, दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. शाहरुख शब्द को पसंद करते थे और कहते थे कि ये सुनने में अच्छा लगता है लेकिन कम इस्तेमाल होता है. अमिताभ भट्टाचार्य ने शाहरुख के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी काम किया था.
 
उन्होंने कहा, ”शाहरुख और काजोल के लिए लिखना शानदार अनुभव है. ये पहली बार है जब मैं शाहरुख-काजोल के लिए गाना लिख रहा था. उनके बहुत फैंस हैं. उन्होंने कई यादगार गाने किए हैं. ये बहुत ही शानदार अनुभव था.”

Tags