Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिरकार ‘बिग बॉस 9’ से एलिमिनेट हो ही गईं रिमी सेन

आखिरकार ‘बिग बॉस 9’ से एलिमिनेट हो ही गईं रिमी सेन

टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 9' के 51वें दिन आखिरकार रिमी सेन घर से बाहर हो गई हैं. रिमी 7 हफ्ते बिग बॉस में बिता चुकी हैं. बिग बॉस में एंट्री से लेकर अब तक रिमी ने ना तो कोई टास्क और ना ही बिग बॉस का आदेश माना है. यहां तक की लक्जरी बजट भी कम कर दिया था.

big boss 9, salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2015 11:10:22 IST
मुंबई. विवादित शो ‘बिग बॉस 9’ के 51वें दिन आखिरकार रिमी सेन घर से बाहर हो गई हैं. रिमी 7 हफ्ते बिग बॉस में बिता चुकी हैं. हालांकि ‘बिग बॉस’ ने रिमी की एलिमिनेशन के पिछे कोई कारण नहीं बताया सिर्फ यही कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. रिमी के घर से जाने से कुछ कंटेस्टेंट दुखी नजर आए तो ज्यादातर कंटेस्टेंट खुश दिखाई दिए. रिमी के जाने के बाद सबसे ज्यादा दुखी प्रिंस नजर आए जिन्हें रोते हुए देखा गया. हालांकि ज्यादातर कंटेस्टेंट उनके जाने से राहत महसूस कर रहे हैं.
 
एेसे रहीं विवादों में
 
बिग बॉस में एंट्री से लेकर अब तक रिमी ने ना तो कोई टास्क किया है और ना ही बिग बॉस का आदेश माना है. यहां तक की लक्जरी बजट भी घटा दिया था. जिसके कारण रिमी बाकी सब कंटेस्टेंट के निशाने पर आ गई थीं. 
 

Tags