Video: ‘गंगनम स्टाइल’ वाले PSY का नया गाना ‘डैडी’ लॉंच
Video: ‘गंगनम स्टाइल’ वाले PSY का नया गाना ‘डैडी’ लॉंच
साउथ कोरिया के पॉप आइकॉन साइ अपने नए वीडियो 'डैडी' के साथ आ गए हैं. इससे पहले उनके 'गंगनम स्टाइल' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. गंगनम स्टाइल को सिर्फ साइ के ऑफिसियल यू-ट्यूब एकाउंट पर अब तक 246 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मुंबई. साउथ कोरिया के पॉप आइकॉन साइ अपने नए वीडियो ‘डैडी’ के साथ आ गए हैं. इससे पहले उनके ‘गंगनम स्टाइल’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. गंगनम स्टाइल को सिर्फ साइ के ऑफिसियल यू-ट्यूब एकाउंट पर अब तक 246 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
साइ के नए गाने की कुछ पैरोडी भी सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही है. चार मिनट के इस वीडियो में PSY कई तरह की भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वीडियो में PSY एक पिता, एक बेटे और उसके भी बेटे के रूप में नजर आए हैं.