Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करदाशियां ने न्यूड फोटोशूट के बाद कहा, हैप्पी बर्थडे टू मी

करदाशियां ने न्यूड फोटोशूट के बाद कहा, हैप्पी बर्थडे टू मी

टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने जन्मदिन के मौके पर रेगिस्तान में एक न्यूड फोटोशूट में खुद को बेपर्दा कर दिया. खबरों के अनुसार जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रहीं रियलिटी किम अपने एप्प पर शूट की बाकी तस्वीरें जारी करेंगी.

किम करदाशियां, Kim Krdashian,
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2015 15:27:54 IST
लॉस एंजिल्स. टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने जन्मदिन के मौके पर रेगिस्तान में एक न्यूड फोटोशूट में खुद को बेपर्दा कर दिया. खबरों के अनुसार जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रहीं रियलिटी किम अपने एप्प पर शूट की बाकी तस्वीरें जारी करेंगी. 
 
किम ने ट्विटर पर लिखा कि ‘कल मेरे एप्प पर तस्वीरें आ जाएंगी.’ उन्होंने पोस्ट में फोटोग्राफर केसलर ट्रान, स्टाइलिस्ट क्रिस मैकमिलन और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मारियो देदिवानोविच को भी टैग किया है.
 

Tags