Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैशन नाइट के रैंप पर रणवीर और कैटरीना की मस्ती

फैशन नाइट के रैंप पर रणवीर और कैटरीना की मस्ती

वन हैउसेन GQ फैशन नाइट्स के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने डिजाइनर रोहित और राहुल के लिए रैम्प वॉक किया. स्टेज पर वे मस्तमौला अंदाज में डांस करते दिखाई दिए. रणवीर के अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना भी स्टाइलिश लुक में डिजाइनर उज्जवल और ध्रुव के लिए रैम्प पर उतरे.

ranveer singh, katrina kaif, gq fashion nights
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2015 08:42:41 IST
मुंबई. वन हैउसेन GQ फैशन नाइट्स के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने डिजाइनर रोहित और राहुल के लिए रैम्प वॉक किया. स्टेज पर वे मस्तमौला अंदाज में डांस करते दिखाई दिए. रणवीर के अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना भी स्टाइलिश लुक में डिजाइनर उज्जवल और ध्रुव के लिए रैम्प पर उतरे.
 
वहीं कैटरीना कैफ फैशन नाइट के रेड कार्पेट पर फिलिप प्लेइन के बर्लेट डिटेल गाउन में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. उन्होंने अपने लुक को रेड लिपस्टिक, ज्वैलरी, जिमी चू के पल्प्स से कम्पलीट किया.
 
कैटरीना के अलावा शो के रेड कार्पेट पर राधिका आप्टे, आर माधवन, संगीता बिजलानी, तापसी पन्नू, डायरेक्टर विकास बहल समेत कई स्टार्स स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए.

Tags