Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मलाइका की चाहत, उनके रेस्टोरेंट में हो टेस्ट के साथ फैशन भी

मलाइका की चाहत, उनके रेस्टोरेंट में हो टेस्ट के साथ फैशन भी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान फैशन और टेस्ट के संयोजन से बना एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं. मलाइका का कहना है कि 'मुझे लगता है कि मेरे सपने पूरे होने में अभी समय है हर दिन मैं अपने सपनों के करीब पहुंच रही हूं लेकिन मंजिल अभी दूर है. मैं बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं. इसमें एक सपना रेस्टोरेंट खोलने का भी है.'

malaika arora khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2015 10:34:21 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान फैशन और टेस्ट के संयोजन से बना एक रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं. मलाइका का कहना है कि ‘मेरे सपने पूरे होने में अभी थोड़ा टाईम है हर दिन मैं अपने सपनों के करीब पहुंच रही हूं लेकिन मंजिल अभी दूर है. मैं बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं. इसमें एक सपना रेस्टोरेंट खोलने का भी है.’
 
मलाइका ने आगे कहा है कि ‘मैं खाने के लिए काफी उत्सुक रहती हूं. मैं फैशन और खाने को एक साथ लाना चाहती हूं.’  मलाइका ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद मलाइका फिल्म एक्ट्रेस, फिल्म निर्माता, होस्ट और शो में बतौर जज के रूप में नजर आईं. 
 
मलाइका ने अपने पति अरबाज खान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमारी जिंदगी में बहुत कुछ घटित होता है. अच्छे-बुरे दोनों वक्त में अरबाज ने हमेशा मेरा साथ दिया है.’ मलाइका और अरबाज जल्द ही टीवी रियलिटी शो ‘पावर कपल’ की होस्टिंग करते देखे जाएंगे.  

Tags