Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान को फरहान का चैलेंज, ईद पर ‘रईस’ से टकराओगे क्या ?

सलमान को फरहान का चैलेंज, ईद पर ‘रईस’ से टकराओगे क्या ?

मुंबई. फिल्म निर्माता और एक्टर फरहान अख्तर ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को खुली चुनौती दी है कि अगले साल ईद पर वो शाहरुख खान की ‘रईस’ रिलीज कर रहे हैं और सलमान को अपनी ‘सुल्तान’ तब रिलीज करनी है या आगे-पीछे, ये वो तय कर लें.   फरहान ने कहा कि वैसे एक […]

सलमान खान, शाहरुख खान, फरहान अख्तर, रईस, सुल्तान, ईद
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2015 13:07:06 IST
मुंबई. फिल्म निर्माता और एक्टर फरहान अख्तर ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को खुली चुनौती दी है कि अगले साल ईद पर वो शाहरुख खान की ‘रईस’ रिलीज कर रहे हैं और सलमान को अपनी ‘सुल्तान’ तब रिलीज करनी है या आगे-पीछे, ये वो तय कर लें.
 
फरहान ने कहा कि वैसे एक ही तारीख पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से किसी को नुकसान नहीं होगा अलबत्ता दर्शकों के लिए ईद और शानदार हो जाएगी क्योंकि उनके पास शाहरुख और सलमान दोनों की फिल्म देखने का मौका होगा.
 
रईस और सुल्तान ईद पर टकराएगी या नहीं, इस सवाल पर फरहान ने कहा, “हम वो देखेंगे. तारीख नजदीक आने दीजिए. हम अपनी फिल्म ईद पर रिलीज कर रहे हैं. क्या वो भी उसी समय रिलीज करेंगे या नहीं, ये सलमान खान तय करेंगे.”
 
2006 में पहले भी टकरा चुके हैं किंग और दबंग
 
फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर शाहरुख खान की ‘रईस’ बन रही है जिसे राहुल ढोलकिया निर्देशित कर रहे हैं. वहीं सलमान खान की ‘सुल्तान’ यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा बना रहे हैं.
 
इससे पहले 2006 में सलमान की ‘जान-ए-मन’ और शाहरुख की ‘डॉन’ एक साथ रिलीज हुई थी. उस समय ‘डॉन’ सुपरहिट रही थी जबकि ‘जान-ए-मन’ फ्लॉप हो गई थी.

Tags