Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • चाइनिज सुपर गर्ल बनकर भी केले ही खिलाती रह गईं सनी लियोन

चाइनिज सुपर गर्ल बनकर भी केले ही खिलाती रह गईं सनी लियोन

एक समय भजन-कीर्तन के गानों के लिए मशहूर रही टी-सीरीज ने पॉर्नस्टार से बॉलीवुड सनसनी बन चुकीं सनी लियोन का एक हॉट वीडियो गाना बनाया है और सनी को चाइनीज सुपरगर्ल बना दिया है. सुपरगर्ल बनने के बाद भी सनी वही कर रही हैं जो करने के लिए वो जानी जाती हैं.

सनी लियोन
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2015 14:06:51 IST
मुंबई. एक समय भजन-कीर्तन के गानों के लिए मशहूर रही टी-सीरीज ने पॉर्नस्टार से बॉलीवुड सनसनी बन चुकीं सनी लियोन का एक हॉट वीडियो गाना बनाया है और सनी को चाइनीज सुपरगर्ल बना दिया है. सुपरगर्ल बनने के बाद भी सनी वही कर रही हैं जो करने के लिए वो जानी जाती हैं.
 
इस वीडियो में सनी के साथ शांतनु माहेश्वरी भी हैं जो टीवी शो ‘दिल दोस्ती डांस’ में काम कर चुके हैं. इस वीडियो में शांतनु एक पढ़ाकू बने हैं जिसे दोस्त एक चाइनीज डॉल गिफ्ट करते हैं. यह डॉल 10 घंटे चार्ज करने के बाद सुपरगर्ल बन जाती है. 
 
 
सनी के रूप में ये सुपरगर्ल शांतनु के लिए खाना पकाती है, उसे अपने हाथ से केले खिलाती है, उसे बाथटब में नहलाती है, उसे स्विमिंग पूल में तैराती है, नर्स बनकर उसके दिल की धड़कनें चेक करती है और जिम में उसके साथ वर्कआउट भी करती है.
 
सनी लियोन ने बाथटब, स्विमिंग पूल, नर्सिंग टेबल और जिम में सेक्सी जलवे दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाया है. वीडियो हॉट है और सनी हमेशा की तरह ही मादक और मस्त. गाना शब्बीर अहमद ने लिखा है. अहमद खान की कोरियोग्राफी पर कणिका कपूर और मीका सिंह ने इसमें आवाज दी है.

Tags