Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय और अजय के लिए ट्रेंड कर रहा है # BoycottStardustAwards

अक्षय और अजय के लिए ट्रेंड कर रहा है # BoycottStardustAwards

कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड में इस बार अक्षय कुमार की ‘बेबी’ और अजय देवगन की ‘दृश्यम’ को नॉमिनेट नहीं किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार्स के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

stardust awards
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2015 12:37:15 IST

मुंबई. कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड में इस बार अक्षय कुमार की ‘बेबी’ और अजय देवगन की ‘दृश्यम’ को नॉमिनेट नहीं किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर इन दोनों स्टार्स के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर स्टारडस्ट अवार्ड में ‘दृश्यम’ और ‘बेबी’ को नॉमिनेट ना किए जाने पर # BoycottStardustAwards पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग ट्वीट करके ‘कलर्स’ चैनल पर प्रसारित ‘स्टारडस्ट अवार्ड’ का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार की ‘बेबी’ और अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इतना ही नहीं दोनों स्टार्स की इन दोनों फिल्में को उनकी इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे बहतर माना जाता है.

 

Tags