Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए ‘किंग खान’ ने दान किए एक करोड़

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए ‘किंग खान’ ने दान किए एक करोड़

चेन्नई में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने एक करोड़ रूपए दान किए हैं.

Shahrukh Khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2015 16:08:00 IST

मुंबई. चेन्नई में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने एक करोड़ रूपए दान किए हैं.

शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज की तरफ से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के नाम पर 1 करोड़ रुपए की धनराशि‍ दान के तौर पर दिए जाने का ऑफिशियल लेटर जारी किया गया है.

Inkhabar

इसके बाद एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शाहरूख ने कहा है कि हम डोनेशंस जरूर कर रहे हैं लेकिन ‘दिलवाले’ की पहले दिन की कमाई की नहीं. मैं इस बारे में इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि हम प्रमोशन के लिए वहां जल्द जाएंगे.

शाहरूख ने ये भी कहा कि ‘दिलवाले’ का प्रमोशन चैरिटी में भी बदल सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपना योगदान दें और हम बाढ़ग्रस्त लोगों की सहायता कर सकें, इसलिए में इस चैरिटी एक्टिविटी को प्रमोट कर रहा हूं.

बता दें कि शाहरूख की तरफ से ये राशि पांच दिसंबर को दान की गई थी. शाहरुख ने चेन्‍नई के लोगों के साथ अपनी सहानुभूति भी जताई है. साथ ही तमिलनाडु सरकार की कोशिशों की भी सराहना की है.

 

 

 

 

Tags