Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रामगोपाल बोले, ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ में अमिताभ को लेना गलती

रामगोपाल बोले, ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ में अमिताभ को लेना गलती

मुंबई. फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा का मानना है कि ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ जैसी फिल्मों में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को कास्ट करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. रामगोपाल अपनी किताब ‘गन्स एंड थाइज’ में लिखते है कि ‘खुद्दार’ में अमिताभ की परफॉर्मेंस को देखकर मैंने ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ में कास्ट किया था लेकिन यह मेरी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2015 17:37:37 IST
मुंबई. फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा का मानना है कि ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ जैसी फिल्मों में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को कास्ट करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. रामगोपाल अपनी किताब ‘गन्स एंड थाइज’ में लिखते है कि ‘खुद्दार’ में अमिताभ की परफॉर्मेंस को देखकर मैंने ‘नि:शब्द’ और ‘आग’ में कास्ट किया था लेकिन यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी. 
 
 
उन्होंने कहा कि अमित जी को भी इस बात का पछतावा हुआ होगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया लेकिन मैंने उन्हें मिसप्लेस कर दिया. रामू ने खुलासा किया कि ‘नि:शब्द’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ के मेकअप मैन ने उनसे कहा था कि उन्हें इस रूप में कोई नहीं देखना चाहता है और यह फिल्म नहीं चल पाएगी.
 
  
 

Tags