Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रीटा ओरा की पोशाक ने दिया धोखा, होना पड़ा शर्मशार

रीटा ओरा की पोशाक ने दिया धोखा, होना पड़ा शर्मशार

पॉप गायिका रीटा ओरा को वॉर्डरोब मालफंक्शन की वजह से शर्मसार होना पड़ा. रीटा ने हाल ही में 'द एक्स फैक्टर' शो में नजर आई. इस शो के बाद आयोजित एक पार्टी में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरह बढ़ी तो वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं.

rita ora
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2015 16:05:34 IST
लंदन.  पॉप गायिका रीटा ओरा को वॉर्डरोब मालफंक्शन की वजह से शर्मसार होना पड़ा. रीटा ने हाल ही में ‘द एक्स फैक्टर’ शो में नजर आई. इस शो के बाद आयोजित एक पार्टी में हिस्सा लेने के बाद जैसे ही वह अपनी कार की तरह बढ़ी तो वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं.Inkhabar
 
रीटा ने पिछले सप्ताहांत हुई इस पार्टी में हरे, नीले और भूरे रंग का लंबी बाजुओं का गाउन पहना हुआ था. उनके गाउन का क्लीवेज बहुत गहरा था. वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, रीटा को इस गाउन में चलने में भी परेशानी हो रही थी.
 
वह गाउन में उलझकर गिरते-गिरते बची और उन्हें इस शर्मासर स्थिति का सामना करना पड़ा. रीटा ओरा ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इस गाउन में अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
IANS 

Tags