Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ‘मस्तीजादे’ में पिज्जा से ज्यादा हॉट लगेंगी सनी लियोन

फिल्म ‘मस्तीजादे’ में पिज्जा से ज्यादा हॉट लगेंगी सनी लियोन

फिल्म 'मस्तीजादे' में सनी लियोन काफी बोल्ड सीन देते दिखाई देंगी. फिल्म में सनी ने एक नहीं बल्कि पूरी 27 बिकनी पहनी है. सनी लियोन ने अपने कैरेक्टर के लिए खासी तैयारियां की थीं जिसमें फिटनेस पर खास ख्याल रखा गया है.

sunny leone, mastizaade
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2015 10:56:05 IST
मुंबई. फिल्म ‘मस्तीजादे’ में सनी लियोन काफी बोल्ड सीन देते दिखाई देंगी. फिल्म में सनी ने एक नहीं बल्कि पूरी 27 बिकनी पहनेगीं. सनी लियोन ने अपने कैरेक्टर के लिए खासी तैयारियां की हैं. जिसमें फिटनेस पर खास ख्याल रखा गया है. 
 
सनी को फिट दिखने के लिए कुछ ज्यादा ही कसरत करनी पड़ी और अपने खाने-पीने का खासा ध्यान रखना पड़ा. जिसके लिए सनी को अपना फेवरेट पिज्जा खाना बंद करना पड़ा.
 
फिल्म के निर्देशक मिलाप झावेरी के मुताबिक सनी को फिल्म ‘मस्तीजादे’ में वार्डरोब में सिर्फ 2 छोटी ड्रेसेज, शॉर्टर्स और 27 बिकनी पहनी है. सनी फिल्म में पहले की तुलना में और भी ज्यादा कातिल नजर आएंगी. 
 
फिल्म ‘मस्तीजादे’ में सनी पिज्जा से ज्यादा हॉट लगने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल 29 जनवरी को रिलीज होगी.
 

Tags