Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दिलवाले’ में काजोल के एक्शन को देखकर चौंक गए किंग खान

‘दिलवाले’ में काजोल के एक्शन को देखकर चौंक गए किंग खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म 'दिलवाले' में काजोल के एक्शन को देख कर चौंक गए. शाहरुख ने बताया कि काजोल ने फिल्म के एक सीन में ऐसी एंट्री ली है जिसे सब देखते रह जाएंगे. शाहरुख कहते हैं कि 'एक्शन भले ही ज्यादा ना हो, लेकिन काजोल का ये रूप मैंने पहली बार देखा है.'

Kajol Devgan, Action, Dilwale
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2015 09:58:09 IST
मुंबई. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म ‘दिलवाले’ में काजोल के एक्शन को देख कर चौंक गए है. शाहरुख  का कहना है कि काजोल ने फिल्म के एक सीन में ऐसी एंट्री ली है जिसे सब देखते रह जाएंगे. शाहरुख कहते हैं कि ‘एक्शन भले ही ज्यादा ना हो, लेकिन काजोल का ये रूप मैंने पहली बार देखा है.’  
 
शाहरुख ने आगे बताया कि उनको एक सीन में चोट लग गई थी उस चोट को उनके छोटे बेटे अबराम ने देख लिया. दूसरे सीन में काजोल एक्शन कर रही थीं जिसे देख कर अबराम को लगा की शाहरुख को ये चोट काजोल की वजह से लगी है. हालांकि शाहरुख को बाद में अबराम को ये समझाने में काफी टाइम लगा कि ये काजोल ने नहीं किया है. 
 
वहीं इस एक्शन सीन पर काजोल ने कहा कि ‘अजय तो बॉलीवुड के ‘सिंघम’ हैं लेकिन मेरे एक्शन सीन देख कर रोहित शेट्टी यकीनन ‘सिंघम 3′ मेरे साथ बनाएंगे.’

Tags