Inkhabar

इस मॉडल ने टीम की जीत पर उतार दिए सारे कपड़े

ब्राजील की एक मॉडल ने अपनी पसंदीदा टीम की जीत पर अपने सारे कपड़े उतार दिये और इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.

model
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2015 09:58:13 IST
साउ पाउलो. ब्राजील की एक मॉडल ने अपनी पसंदीदा टीम की जीत पर अपने सारे कपड़े उतार दिये और इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. 
 
ब्राजील की मिस बमबम 2015 रह चुकी मॉडल सुजी कॉर्टिज ने कहा था कि पसंदीदा टीम साउ पाउलो कोपा लिबर्टाडोरस में गोआस को हराकर टूर्नामेंट के लिए क्‍वालिफाई कर लेती है तो वो अपने सारे कपड़े उतार देंगी और टीम के जीतते ही उन्होने ने अपने सारे कपड़े उतार दिए.
 
अब यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि अगर मॉडल ने टीम के क्वालिफाई होने पर इतना कर दिया तो टीम के जीत जाने पर वह क्या करेंगी.
 

 

Tags