X-Men: Apocalypse का ट्रेलर हुआ रिलीज, जल्द ही पर्दे पर होगी फिल्म
X-Men: Apocalypse का ट्रेलर हुआ रिलीज, जल्द ही पर्दे पर होगी फिल्म
मश्हूर हॉलीवुड फिल्म X-Men सीरीज के नए पार्ट X-Men: Apocalypse का ट्रेलर रीलीज हो गया है. सन् 2000 से बन रही फिल्म के हर पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है और इस बार यह नया पार्ट मई 2016 में रिलीज होगा.
नई दिल्ली. मश्हूर हॉलीवुड फिल्म X-Men सीरीज के नए पार्ट X-Men: Apocalypse का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सन् 2000 से बन रही फिल्म के हर पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है और इस बार यह नया पार्ट मई 2016 में रिलीज होगा.
माइकल फॉस्बेंडर,जेम्स मकवॉय , जेनिफर लॉरेंस और निकोलस हॉल्ट फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे है साथ ही फिल्म के निदेशक ब्रयान सिंगेर है. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को फेसबुक पेज X-Men Movies पर भी पोस्ट किया गया है.
Only the strong will survive. Prepare for X-MEN: APOCALYPSE, in cinemas MAY 2016.