Inkhabar

बेटे अबराम को शाहरुख मानते हैं अपना लवगुरु

बॉलीवुड के किंग खान को 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से भी जानते हैं और किंग खान अपने इस नाम को अजीब मानते है. शाहरुख का कहना है कि 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम को मैं अलग मानता हूं.'

Shahrukh Khan, Abram
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2015 11:36:53 IST
मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान को ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से भी जानते हैं और किंग खान अपने इस नाम को अजीब मानते है. शाहरुख का कहना है कि ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम को मैं अलग मानता हूं.’
 
शाहरुख ने आगे कहा कि मेरी फिल्मों की वजह से, जहां मैं प्यार के बारे में अच्छी बातें करता हूं, लोग मेरे बारे में उसी तरह सोचते हैं. पर्सनल लाइफ में आप मुझे जानते हैं तो शायद मैं प्रेमी टाईप जैसा न निकलूं. 
 
शाहरुख से पुछे जाने पर कि उनके लव गुरु कौन हैं शाहरुख ने बताया कि कभी मैंने सोचा नहीं कि मेरा लव गुरु कौन है, शायद ये सोचने की उम्र मैं पार कर गया हूं.
 
शाहरुख की फिल्म ‘दिलवाले’ की को-स्टार काजोल का कहना है कि शाहरुख के लव गुरु उनके बेटे अबराम हैं, वहीं इस पर शाहरुख का कहना है कि हां वाकई वो बहुत ही प्यारा है. मैं उसके फॉलो करता हूं.

Tags