Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने बर्थडे के दिन भी काम करते रहे सुपरस्टार रजनीकांत

अपने बर्थडे के दिन भी काम करते रहे सुपरस्टार रजनीकांत

. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का आज 65वां जन्मदिन हैं. रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरू में हुआ था. रजनीकांत ने बचपन में अपने परिवार को सहारा देने के लिए कुली का काम किया.

Rajnikant, Bday
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2015 12:11:30 IST
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का आज 65वां जन्मदिन हैं. रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरू में हुआ था. रजनीकांत ने बचपन में अपने परिवार को सहारा देने के लिए कुली का काम किया.
 
फिर एक बढ़ई और बेंगलुरू परिवहन सेवा (बीटीएस) के एक मामूली बस कंडक्टर बनकर अपनी जिंदगी बिताई. रजनीकांत को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी. जिसके बाद उन्होंने 1973 में मद्रास के फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया और एक्टिंग में डिप्लोमा लिया.
 
इसके बाद करियर की शुरुआत में तमिल फिल्मों में खलनायक के रोल के बाद धीरे-धीरे एक स्थापित एक्टर के रुप में उभरे. रजनीकांत ने अमेरिका समेत कई विदेशी फिल्मों में काम किया है.
 
उन्होंने बॉलीवुड में ‘मेरी अदालत’, ‘भगवान दादा’, ‘इंसाफ कौन करेगा’, ‘असली नकली’, ‘हम’, ‘खून का कर्ज’, ‘अंधा कानून’, ‘चालबाज’, ‘इंसानियत का देवता’ जैसी फिल्मों से एक खास मुकाम बनाया है.
 
2000 में रजनीकांत को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. 2014 में 45वें इंटरनेशनल ‘फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में रजनीकांत को ‘सेंटेनरी अवार्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया.
 
 

Tags