Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर से पहले सलमान थे ‘बाजीराव’ के लिए भंसाली की पहली पसंद

रणवीर से पहले सलमान थे ‘बाजीराव’ के लिए भंसाली की पहली पसंद

फिल्म 'बाजीराम मस्तानी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में 'बाजीराव' के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान थे. उसके बाद उनके बिजी होने के कारण उनकी जगह रणवीर सिंह को चुना गया.

Ranveer Singh, Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2015 07:20:40 IST
मुंबई. फिल्म ‘बाजीराम मस्तानी’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में ‘बाजीराव’ के रोल के लिए पहली पसंद सलमान खान थे. उसके बाद उनके बिजी होने के कारण उनकी जगह रणवीर सिंह को चुना गया. 
 
वहीं रणवीर सिंह का कहना है कि सलमान खान को फिल्म में उनका काम पसंद आएगा. बता दें कि फिल्म में रणवीर ने ‘पेशवा बाजीराव’ का रोल निभाया है. भंसाली 12 साल पहले इस फिल्म को बनाना चाहते थे. संजय इस फिल्म को सलमान और ऐश्वर्या के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन ये हो नहीं पाया. उसके बाद संजय ने इस फिल्म के लिए रणवीर और दीपिका को चुना. 
 
रणवीर से पुछे जाने पर कि क्या उनहोंने इस रोल को लेकर सलमान से बात की तो रणवीर ने कहा कि नहीं, मुझे कभी मौका नहीं मिला उनसे इस बारे में बात करने का. मैं उनसे फिल्म ‘बजंरगी भाईजान’ और ‘बिग बॉस’ के सेट पर मिला था, लेकिन उनकी तरफ से कोई टिप नहीं मिली.
 
रणवीर ने आगे कहा है कि मैं जानता हूं कि एक टाइम पर ये रोल सलमान खान को ऑफर हुआ था. अब मैं चाहता हूं कि सलमान को मेरा काम पसंद आए. मुझे उम्मीद है कि मेरा काम देखने के बाद वे मेरी पीठ जरुर थपथपाएंगे. ये फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी. 
 

Tags