Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैंने अपने पूरे जीवन में आलोचनाओं का सामना किया है: ज़रीन खान

मैंने अपने पूरे जीवन में आलोचनाओं का सामना किया है: ज़रीन खान

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ज़रीन खान की फिल्म 'हेट स्टोरी 3' हालहि में रिलीज हुई है. ज़रीन का कहना है कि उन्होंने जीवन भर आलोचनाओं का सामना किया है. कभी अपने वजन को लेकर चो कभी अपनी एक्टिंग को लेकर. ज़रीन ने कहा कि मुझे लगता है कि आलेचना हमारी जीवन का एक हिस्सा है.

zarine khan, criticism
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2015 07:49:43 IST
मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ज़रीन खान की फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ हालही में रिलीज हुई है. ज़रीन का कहना है कि उन्होंने जीवन भर आलोचनाओं का सामना किया है. कभी अपने वजन को लेकर तो कभी अपनी एक्टिंग को लेकर. 
 
ज़रीन ने कहा कि मुझे लगता है कि आलोचना हमारी जीवन का एक हिस्सा है. मैंने अपने पूरे जीवन में आलोचनाओं का सामना किया है. मेरा वजन ज्यादा था और इसके लिए मुझे बहुत कुछ सुनना पड़ा. मैं आलोचनाओं को अपने दिमाग तक नहीं लाती हूं केवल काम पर ध्यान देती हूं.
 
फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ के बारे में पुछने पर ज़रीन ने कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर उलझन में थी, लेकिन अब मैं बहुत गर्व महशूश कर रही हूं क्योंकि ये बस एक बोल्ड फिल्म नहीं थी. इसमें एक अच्छी कहानी भी थी. जिसे लोगें ने पसंद किया.  

Tags