Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वजीर’ का पहला गाना ‘तू मेरे पास’ हुआ रिलीज, सुना आपने ?

‘वजीर’ का पहला गाना ‘तू मेरे पास’ हुआ रिलीज, सुना आपने ?

बॉलीवुड के माहानायक बिग बी और ऑलराउंडर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'वजीर' का गाना 'तू मेरे पास' रिलीज हो गया है. ये गाना अदिती राव और फरहान पर फिल्माया गया है. फिल्म 'वजीर' में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस अदिती राव है.

Wazir Song Released
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2015 12:19:42 IST
मुंबई. बॉलीवुड के माहानायक बिग बी और ऑलराउंडर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘वजीर’ का गाना ‘तू मेरे पास’ रिलीज हो गया है. ये गाना अदिती राव और फरहान पर फिल्माया गया है. 
 
फिल्म ‘वजीर’ में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस अदिती राव है. फरहान फिल्म में एक कमांडो अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. वहीं अमिताभ तेज दिमाग वाले शारीरिक रुप से विकलांग होने की भूमिका निभा रहे हैं.
 
 
बता दें कि इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ था. डायरेक्टर बिजॉय नांबियार की डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी.

Tags