Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिपाशा के बाद आलिया भी झुलसीं, हाथ और चेहरे को नुकसान

बिपाशा के बाद आलिया भी झुलसीं, हाथ और चेहरे को नुकसान

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ बुरा हादसा हुआ है. एक अवार्ड शो के दौरान उनके झुलसने की खबर आ रही है. रविवार की रात आलिया जब बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड के दौरान परफॉर्मेंस दे रही थी तभी आतिशबाजी में वो हल्की झुलस गईं.

Alia Bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2015 10:40:25 IST
मुंबई. बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट के साथ बुरा हादसा हुआ है. एक अवार्ड शो के दौरान उनके झुलसने की खबर आ रही है. रविवार की रात आलिया जब बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड के दौरान परफॉर्मेंस दे रही थी तभी आतिशबाजी में वो हल्की झुलस गईं.
 
जानकारी के अनुसार परफॉर्मेंस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे और पटाखों की कुछ चिंगारी आलिया के ऊपर जा गिरीं. उनके चेहरे और हाथ के झुलसने की खबर आ रही है. हालांकि परफॉर्मेंस खत्म होने के तुरंत बाद स्टेज के पीछे उनका शुरुआती उपचार किया गया.
 
आलिया के झुलसने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु भी तब झुलस गई थीं जब उनके हेयर स्टाइलिस्ट ने गलती से गर्म टोंग उन पर गिरा दिया था. बिपाशा का चेहरा और हाथ उस हादसे में झुलसा था.

Tags