Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेप ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी: लेडी गागा

रेप ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी: लेडी गागा

इंटरनेशनल पॉप सिंगर लेडी गागा ने खुलासा किया है कि 19 साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ था. कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार गागा ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि टीनएज में उनके साथ रेप हुआ था.

hollywood, lady gaga
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2015 11:55:37 IST
लंदन. इंटरनेशनल पॉप सिंगर लेडी गागा ने खुलासा किया है कि 19 साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ था. कॉन्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार गागा ने पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि टीनएज में उनके साथ रेप हुआ था.
 
गागा ने कहा, ”मैंने लगभग 7 साल तक इसे छुपाकर रखा. नहीं जानती थी कि इसके बारे में कैसे सोचा जाए, इसे कैसे स्वीकार किया जाए. यह भी नहीं जानती थी कि मैं इसके लिए आखिर किस तरह खुद को दोष न दूं या यह न सोचूं कि इसमें गलती मेरी ही थी. ”
 
 
उन्होंने कहा, “इस घटना ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख दी. इसने मुझे पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इसने मेरा शरीर बदल दिया, मेरे विचार बदल दिए.”
 
उन्होंने कहा, “जो हुआ, उसके लिए खुद को दोष न देना सीखने में कई साल लग गए. जिस तरह मैं कपड़े पहनती हूं या एक इंसान के तौर पर मैं जिस तरह से भड़काउ हूं, मुझे लगता है कि किसी न किसी तरह यह बात अपने आप में ले आई हूं कि वो मेरी गलती थी.”

Tags